What! तलाक के एलान के बाद फिर साथ दिखे Samatha और Naga Chaitanya, ऐसा था दोनों का रवैया
ABP News
Samantha Naga Chaitanya Spotted: तलाक के बाद पहली बार सामंथा और नागा को साथ में देखा गया. जानिए इन रिपोर्ट्स के पीछे की पूरी सच्चाई...
Samantha Naga Spotted Together Post Divorce Announcement: टॉलीवुड स्टार सामंथा (Samantha) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के तलाक की घोषणा से उनके सभी प्रशंसकों को झटका लगा. वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि सामंथा और नागा चैतन्य (Samantha Naga Spotted) को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में तलाक के एलान के बाद पहली बार साथ में देखा गया. इन रिपोर्ट्स के बाद चर्चा जोरों पर है कि क्या सामंथा और नागा अपने रिलेशन (Samantha Naga Divorce) को एक और मौके देना चाहते हैं या फिर यूं ही तलाक के बाद भी अच्छी दोस्ती निभा रहे हैं. आइए आपको बताते है सामंथा और नागा की यूं साथ में दिखाई देने के पीछे की पूरी कहानी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और सामंथा (Samantha Naga Photos) को हैदराबाद के रामानायडू स्टूडियो में एक साथ देखा गया. अभिनेता कथित तौर पर 'बंगाराजू' की शूटिंग कर रहे थे और अभिनेत्री सामंथा उसी स्टूडियो में अपनी फिल्म 'यशोदा' की शूटिंग कर रही थीं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि नागा चैतन्य और सामंथा ने इस दौरान एक दूसरे से कोई बातचीत नहीं की. अपनी शूटिंग के बाद दोनों अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए.