WFI चुनाव पर बंटे खिलाड़ी: साक्षी के सपोर्ट में गूंगा पहलवान लौटाएंगे पद्मश्री, पूर्व रेसलर्स बोले- नए खिलाड़ी करियर पर ध्यान दें
AajTak
पूर्व WFI प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरों में से एक बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को अपना पद्मश्री लौटा दिया था. वीरेंद्र ने एक्स पर लिखा, "मैं अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पद्मश्री भी लौटा दूंगा. माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मुझे आपकी बेटी और मेरी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है.
WFI में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के जीतने के बाद विरोध का सिलसिला जारी है. महिला पहलवान साक्षी मलिक के कुश्ती त्यागने के फैसले के बाद शुक्रवार को पहलवान बजरंग पूनिया ने पदक वापसी की घोषणा की थी. अब इस मामले में और भी खिलाड़ी जुटने लगे हैं. सामने आया है कि डेफलंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र सिंह यादव, जिन्हें गूंगा पहलवान के नाम से जाना जाता है, उन्होंने भी अब देश के शीर्ष पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए सरकार को अपना पद्म श्री लौटाने का फैसला किया है. उन्होंने WFI अध्यक्ष के रूप में बृज भूषण शरण सिंह के वफादार संजय सिंह के चुनाव पर आपत्ति जताई है.वीरेंद्र ने कहा कि वह बृज भूषण के करीबी सहयोगी के चुनाव के विरोध में सम्मान वापस कर देंगे.
बजरंग पूनिया ने भी लौटाया अपना पद्मश्री पूर्व WFI प्रमुख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरों में से एक बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को अपना पद्मश्री लौटा दिया था. वीरेंद्र ने एक्स पर लिखा, "मैं अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पद्मश्री भी लौटा दूंगा. माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मुझे आपकी बेटी और मेरी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है." उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा जैसी देश की प्रतिष्ठित खेल हस्तियों से भी इस मुद्दे पर अपनी राय देने का आग्रह किया. वीरेंद्र ने अपने पोस्ट में क्रिकेट के दिग्गज तेंदुलकर और ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा को टैग करते हुए कहा, "मैं देश के शीर्ष खिलाड़ियों से भी अपना ओपिनियन देने का अनुरोध करूंगा."
2001 के पद्मश्री सम्मानित हैं वीरेंद्र वीरेंद्र को 2021 में देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री मिला था. इससे पहले, उन्हें 2015 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग द्वारा एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा गया, "मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री को लौटा रहा हूं. गुरुवार को, संजय को WFI के अध्यक्ष के रूप में चुना गया, जब उनके नेतृत्व वाले पैनल ने 15 में से 13 पद जीते.
किसी राजनीति में न पड़ें पहलवानः संग्राम सिंह वहीं, पूर्व पहलवान संग्राम सिंह ने भी इस मसले पर अपने राय रखी है. उन्होंने पहलवानों को किसी राजनीति में न पड़ने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि, "मैं सभी पहलवानों और महत्वाकांक्षी पहलवानों से अपील करना चाहता हूं कि हमें अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. लोग आपको गुमराह करेंगे और (उनकी) बातें सुनने के बाद आप राजनेता, अभिनेता, उद्यमी या समाजवादी बनना चाहेंगे." लेकिन बाद में हमें पछतावा होता है जब हम अपना करियर खो देते हैं... हम सभी को देश के लिए सोचना चाहिए. सरकारें आएंगी, सरकारें जाएंगी लेकिन देश हमेशा रहेगा."
निर्वाचित निकाय को काम करने देंः पूर्व पहलवान सुनील राणा पूर्व पहलवान सुनील राणा का कहना है, "चुनावों में देरी हुई लेकिन चुनाव में जो संस्था चुनी गई वह कुश्ती के लिए काम कर रही है. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट अच्छे पहलवान रहे हैं लेकिन भारत में कुश्ती अब नुकसान की स्थिति में नहीं होनी चाहिए. निर्वाचित निकाय को कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए. फेडरेशन ने निर्वाचित होने के तुरंत बाद गोंडा में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है."
पहलवानों का उठाया गया राजनीतिक लाभः बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा, "उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है, वे प्रतिभाशाली एथलीट हैं. एथलीटों को एथलीटों की मानसिकता रखनी चाहिए, उन्हें किसी का जरिया नहीं बनना चाहिए. पिछली बार, हरियाणा के राजनेता अपने राजनीतिक लाभ के लिए और इन एथलीट्स के करियर को खराब करने के लिए उन्हें सामने लाए. जो भी WFI प्रमुख के रूप में चुना गया है, उनका काम एथलीटों का अभ्यास करना है. 'बृजभूषण शरण सिंह के करीबी के चुनाव जीतने पर आपत्ति साक्षी, बजरंग और विनेश फोगाट ने मांग की थी कि बृज भूषण के किसी भी करीबी को WFI में प्रवेश नहीं करना चाहिए. तीन शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. उन्होंने 30 मई को हरिद्वार में अपने पदक गंगा नदी में बहाने पर भी विचार किया था, लेकिन किसान नेताओं ने उन्हें ऐसा कदम न उठाने के लिए मना लिया था.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संभल हिंसा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पाठक ने बताया कि घटनास्थल पर पाकिस्तान निर्मित बंदूक के खोखे मिले हैं, जो चिंता का विषय है. उन्होंने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया और कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की प्राथमिकता है. देखें VIDEO
भारतीय नौसेना के लिए चार दिसंबर का दिन खास है क्योंकि यह नौसेना दिवस है और इसे पहली बार ओडिशा के पुरी के ब्लू फ्लैग बीच पर मनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. इस मौके पर भारतीय नौसेना ने घोषणा की है कि वे 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बी की डील पूर्ण करने के करीब हैं. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से आज तक ने खास बातचीत की है.
स्वर्ण मंदिर के गेट पर सुखबीर बादल पर एक हमले की घटना घटी जब वे वहां सेवा कर रहे थे. एक शूटर ने चालाकी से हमला किया लेकिन वहां मौजूद पुलिस ने सही समय पर उसे विफल कर दिया. शूटर की गोली गुरुद्वारे की दीवार पर लगी. हमलावर नारायण सिंह खालिस्तान से जुड़ा पाया गया. उसने पहले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम किया था. अचानक हुए इस हमले के बाद, पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुखबीर बादल हमले के वक्त नीले वस्त्र में दिखाई दिए. इस घटना ने सिख समुदाय में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह का खतरनाक अतीत सामने आया है. अमृतसर पुलिस के अनुसार, नारायण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा रहा है. 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला नारायण 2004 के बुडेल जेल ब्रेक में भी शामिल था. देखें पूरी क्राइम कुंडली
एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि वह आज रात तक तय कर लेंगे कि वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानी अभी तक यह साफ नहीं है कि वह डिप्टी सीएम के तौर पर सरकार में शामिल होंगे या नहीं. राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट है कि पार्टी नेताओं के साथ बाचतीत के बाद शिंदे बड़ा ऐलान कर सकते हैं.