
Western Railway: पश्चिम रेलवे ने प्रारंभिक राजस्व में पार किया 12000 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा
ABP News
Western Railway: प्रारंभिक राजस्व के मामले में पश्चिम रेलवे ने एक बड़ा मील का पत्थर पार किया है. पश्चिम रेलवे ने प्रारंभिक राजस्व में 30 जनवरी, 2022 को 12,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
Western Railway: कोविड-19 महामारी से उत्पन्न कठिन चुनौतियों के बावजूद पश्चिम रेलवे ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम रेलवे ने प्रारंभिक राजस्व में 30 जनवरी, 2022 को 12,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा मील का पत्थर पार किया. पश्चिम रेलवे ने अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम संभव प्रयास किए हैं और इसकी गति को बनाए रखा है.
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने इस उपलब्धि पर संतोष जताते हुए कहा की, हमें अपने काम में अपना 100% समर्पण देना चाहिए जो इसके बदले में राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान देगा. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया की, 1 अप्रैल, 2021 से 30 जनवरी, 2022 की अवधि के दौरान पश्चिम रेलवे ने 12,523 करोड़ रु. का प्रारंभिक राजस्व अर्जित किया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27% से अधिक है. यह उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे ने हाल ही में 14 दिसंबर, 2021 को 10,000 करोड़ रुपये का आँकड़ा पार करने में 50 दिनों से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है.