![Western Railway ने अगले आदेश तक रद्द की ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2020-03%2F521228ef-04ca-4053-9cbc-94af3a618f16%2Fb3fb015f_ac45_4b1b_88e1_7def1528331d.jpg?rect=0%2C0%2C1024%2C538&w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
Western Railway ने अगले आदेश तक रद्द की ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
The Quint
Western Railways: रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट. मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई जगहों की ट्रेनें शामिल. Railway released list of cancel trains. Trains included including Mumbai, Rajasthan, Madhya Pradesh, Gujarat train.
Western Railways Cancelled Trains Update: देश में कोरोना महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका सीधा असर भारतीय रेलवे (Indian Railways) पर देखने को मिल रहा है.रेल में सफर करने वाले यात्रियों का संख्या कम हो गई है. ऐसे पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को रद्द करने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की जो लिस्ट जारी की है उसमें मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई जगहों की ट्रेनें शामिल हैं.Western Railways Cancel Trains: 9 मई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनेंट्रेन नंबर 09013/ 09014 बांद्रा-भुसावल स्पेशल ट्रेनट्रेन नंबर 09415 श्री मातावैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेनWestern Railways Cancel Trains: 10 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्दट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेनट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनट्रेन नंबर 09424 गांधीनगर- तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनWestern Railways Cancel Trains: 11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहने वाली ट्रेनेंट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशलट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेनट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेनट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशलPassengers kindly take note.Some special trains will remain cancelled till further advice.#WRUpdates@drmbct pic.twitter.com/FSCfdF8Kun— Western Railway (@WesternRly) May 7, 2021 Western Railways Cancel Trains: 12 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्दट्रेन नंबर 09219 चेन्नई सेंट्रल - अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशलट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशलट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेनWestern Railways Cancel Trains: 13 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्दट्रेन नंबर 09043 बांद्रा- भगत की कोठी स्पेशलट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशलट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर - कोचुवेली स्पेशलWestern Railways Cancel Trains: 14 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्दट्रेन नंबर 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्टट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी - बांद्रा स्पेशलट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली - इंदौर स्पेशलWestern Railways Cancel Trains: 16 मई से ये ट्रेन रहेगी कैंसिलट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली - पोरबंदर स्पेशल(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News