
West Nile Virus: मच्छर जनित बीमारी से कैलिफोर्निया में इस साल की पहली मौत
ABP News
कैलिफोर्निया के जन स्वास्थ्य विभाग ने वेस्ट नील वायरस की पेचीदगियों से पहली मौत की पुष्टि की है. वायरस के साथ-साथ मच्छर जनित बीमारी से 2021 में पहली घटना है. 2003 से वायरस के कारण 300 मौत हुई है.
कैलिफोर्निया के जन स्वास्थ्य विभाग (सीडीपीएच) ने वेस्ट नील वायरस के कारण 2021 में पहली मौत की पुष्टि की है. हालांकि, उसने ये नहीं बताया कि शख्स की कब मौत हुई और न ही अन्य जानकारियां दी. विभाग ने बताया, "ऐसा लगता है कि देश के बाहर ऐसे इलाके की यात्रा करते समय संक्रमित हुआ जहां वायरस से संक्रमित मच्छर स्थानीय हैं. वेस्ट नील वायरस क्या है?सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, अमेरिका में मच्छर जनित बीमारियों का प्राथमिक कारण वेस्ट नील वायरस है. ये ज्यादातर संक्रमित मच्छर के काटने से इंसानों में फैलता है. मच्छर के मौसम में वेस्ट नील वायरस के मामले बढ़ते हैं, जो गर्मी में शुरू होता है और पतझड़ तक रहता है. वेस्ट नील वायरस से गंभीर बीमारी का खतरा ज्यादातर लोगों को कम होता है, लेकिन एक फीसद से कम को गंभीर तंत्रिका संबंधी रोग जैसे इन्सेफेलाइटिस या मैनिंजाइटिस हो सकता है. इंसानों में वेस्ट नील वायरस का इलाज या रोकथान करने के लिए कोई वैक्सीन या दवा नहीं है.More Related News