![West Bengal Violence: CBI ने 9 मामले किए दर्ज, TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं से हो सकती है पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/785b031cb39c330259cfffd199df457a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
West Bengal Violence: CBI ने 9 मामले किए दर्ज, TMC नेताओं और कार्यकर्ताओं से हो सकती है पूछताछ
ABP News
West Bengal Violence: CBI ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के संबंध में 9 मामले दर्ज किए हैं. इन मामलों की जांच के दौरान बंगाल और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर से तनातनी बढ़ सकती है.
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान हत्या और बलात्कार की जांच के लिए सीबीआई ने कुल 9 मुकदमे दर्ज किए हैं. सीबीआई की विशेष जांच टीम फॉरेंसिक टीमों के साथ पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी हैं. माना जा रहा है कि इन मामलों की जांच के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक बार फिर तनातनी बढ़ेगी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभी इस मामले में और भी मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के बाद हत्या और बलात्कार के मामलों की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने इस बाबत अभी तक कुल 9 मुकदमे दर्ज किए हैं जिनमें से एक बलात्कार का और 8 हत्या के बताए जा रहे हैं. सीबीआई ने इन मामलों की जांच के लिए 4 विशेष जांच टीमों का गठन किया था जिसमें चार संयुक्त निदेशक शामिल हैं और प्रत्येक टीम में 25 अधिकारी कर्मचारी रखे गए हैं.More Related News