![West Bengal polls : BJP ने 148 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, 8 मुस्लिमों को भी दिया टिकट](https://i.ndtvimg.com/i/2018-03/bjp-flag-generic_650x400_51520152255.jpg)
West Bengal polls : BJP ने 148 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, 8 मुस्लिमों को भी दिया टिकट
NDTV India
बीजेपी ने चोपड़ा से मोहम्मद शाहीन अख्तर, गोलपोखर से गुलाम सरवार, हरिश्चचंद्रपुर से मोहम्मद अतीउर रहमान, साकरदिघि से माफूजा खातून, भागवांगोला से मोहम्मद महबूब आलम, रानीनगर से मसुहारा खातून और सुजापूर से एसके जियादुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है. इसी क्रम में डोमकल से रुबिया खातुन को टिकट दिया गया है.
West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West bengal polls 2021) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 148 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. बीजेपी की ओर से पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए यह नाम घेाषित किए गए हैं. घोषित प्रत्याशियों की सूची में मुकुल रॉय, सांसद जगन्नाथ सरकार के नाम शामिल हैं. रानाघाट से सांसद जगन्नाथ सरकार अब शांतिपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में पांच सांसदों को उतारा है. वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा हाबड़ा से प्रत्याशी होंगे.पार्टी ने इस बार कई मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है.More Related News