
West Bengal News: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- डीवीसी की 'अनियमित' गतिविधियों के कारण बंगाल में हर साल 4-5 बार आती है बाढ़
ABP News
West Bengal News: बंगाल सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अम्फान, फोनी, बुलबुल और यास चक्रवात के दौरान पश्चिम बंगाल को कोई वित्तीय सहायता नहीं दी थी.
West Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर एक बार दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) पर साधा निशाना और कहा राज्य के कई क्षेत्रों में "मानव निर्मित" बाढ़ के लिए डीवीसी दोषी है. सीएम ममता बनर्जी ने नबन्ना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा- “डीवीसी की अनियमित गतिविधियों के कारण, राज्य हर साल 4-5 बाढ़ का सामना नहीं कर सकता. हमें कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है. वे सिर्फ पानी छोड़ते हैं, जैसे कि बंगाल एक कठपुतली है और वे पानी छोड़ देंगे और हमारे लोग मर जाएंगे.”
बंगाल सीएम पर डीवीसी पर आरोप
More Related News