![West Bengal Flood: बारिश-बाढ़ से बुरा हाल, बंगाल में 3 लाख लोग प्रभावित, फसल को बचाने की कोशिश कर रहे किसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/2de56be08472d6e244bac33b8ef81f84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
West Bengal Flood: बारिश-बाढ़ से बुरा हाल, बंगाल में 3 लाख लोग प्रभावित, फसल को बचाने की कोशिश कर रहे किसान
ABP News
West Bengal Flood: 50 हजार हेक्टेयर से ज्यादा धान के खेत तबाह हो चुके हैं. लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए छोटी नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं और यहां कोई नदी नहीं है. पूरा क्षेत्र धान का खेत है.
West Bengal Flood: देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ के कारण हाल बेहाल हो रहा है. पश्चिम बंगाल में बीते दिनों हो रही लगातार बारिश के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही हैं. बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ की घटनाओं की वजह से करीब 3 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. किसान अपनी बची कुछ फसलों को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बंगाल के कई जिले बाढ़ की चपेट में है. हावड़ा, हुगली, पश्चिम मिदनापुर, पूर्वी मिदनापुर में लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं क्योंकि घरों की हालत बहुत खराब हैं. यह पूरा क्षेत्र धान का खेत है. बता दें कि इस समय 50 हजार हेक्टेयर से ज्यादा धान के खेत तबाह हो चुके हैं. लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए छोटी नावों का इस्तेमाल कर रहे हैं और यहां कोई नदी नहीं है. पूरा क्षेत्र धान का खेत है. इलाके में ऐसे घर भी हैं जो पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं और एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए सड़कों की जगह नावों का इस्तेमाल किया जाता है. बारिश बढ़ रही है और बदलाव हो रहे हैं या और बढ़ रहे हैं. चूंकि यह मानसून का मौसम है, इसलिए बारिश भी बढ़ जाती है.More Related News