![West Bengal CM: कल दिल्ली दौरे पर रहेंगी सीएम ममता बनर्जी, क्या पीएम मोदी से होगी मुलाकात?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/1b0f8200b08d62fd478556ff3a3b7ffa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
West Bengal CM: कल दिल्ली दौरे पर रहेंगी सीएम ममता बनर्जी, क्या पीएम मोदी से होगी मुलाकात?
ABP News
ममता ने बुधवार की बैठक का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि कल कोविड से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं था. असली एजेंडा (ईंधन की अधिक कीमतों के लिए) राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराना था.
West Bengal CM: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि वह शुक्रवार को दिल्ली जाएंगी और इसके अगले दिन वहां आयोजित होने वाले एक राष्ट्रीय सम्मेलन में शरीक होंगी, जहां प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह उनसे मुलाकात नहीं करेंगी क्योंकि मई दिवस और ईद के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए वह यहां लौट आएंगी.
ममता ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी वापसी का टिकट बुक करा लिया है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कल (शुक्रवार को)दिल्ली पहुंच जाऊंगी और अगले दिन (शनिवार को) लौटूंगी. मेरे टिकट बुक हो गये हैं. यही कारण है कि मैं इस बार प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं कर पाऊंगी. प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मैंने समय नहीं लिया है. ’’