West Bengal Bypolls: आज EVM में कैद होगा सीएम ममता का भविष्य, भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
ABP News
West Bengal Bypolls: आज पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीट भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं.
West Bengal Bypolls: आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. पश्चिम बंगाल की भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के तहत वोटिंग होगी. ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से टीएमसी की उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने इस सीट से प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा है. भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर में जिन मतदान केंद्रों पर आज मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे. बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा.