West Bengal Bypoll: भवानीपुर में हुए हंगामे पर EC ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, 4 बजे तक जवाब देने को कहा
ABP News
West Bengal Bypoll: पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट करते हुए टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये उन्हें जान से मारने की साजिश थी.
West Bengal Bypoll: चुनाव आयोग ने आज पश्चिम बंगाल के भवानीपुर (Bhabanipur) में हुए हंगामे को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. चुनाव आयोग ने शाम चार बजे तक रिपोर्ट देने को कहा है. बता दें कि बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि उनके ऊपर भवानीपुर के जगुबबर बाजार में सुनियोजित तरीके से टीएमसी के 'गुंडों' ने हमला किया. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि उन्हें मारने की साजिश थी. दिलीप घोष ने कहा कि यह सत्तारूढ़ दल की जघन्य, भयावह प्रकृति को उजागर करता है। क्या इस घटना के बाद स्वस्थ चुनाव हो सकते हैं??
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी सहित टीएमसी सरकार असहिष्णु है, हमें प्रचार करने की अनुमति नहीं दे रही है. टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया, उन्हें पीटा. 30 सितंबर को मतदान करने से पहले फैसला लें.