![West Bengal: राज्यपाल धनखड़ का महुआ मोइत्रा को जवाब, कहा- OSD में कोई मेरा करीबी नहीं, सभी अलग-अलग जाति से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/ecd662e9b90153c24edcf6df6a06c85c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
West Bengal: राज्यपाल धनखड़ का महुआ मोइत्रा को जवाब, कहा- OSD में कोई मेरा करीबी नहीं, सभी अलग-अलग जाति से
ABP News
टीएमसी सांसद महुआ मित्रा ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 'अंकल जी' कहते हुए दावा किया कि उनके परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में ओएसडी नियुक्त किया गया है.राज्यपाल धनखड़ ने कहा है- महुआ मोइत्रा ने ट्वीट के माध्यम से मीडिया में कहा कि राजभवन में व्यक्तिगत स्टॉफ में कार्य करने वाले लोगों में रिश्तेदारों को नियुक्त किया गया है, जो पूरी तरह से गतल है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ओएसडी के पदों को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा आमने सामने हैं. महुआ मोइत्रा ने कहा है कि ‘अंकल जी’ अपने पूरे गांव और खानदान को राजभवन में ले आए हैं. मोइत्रा के इस दावे पर अब राज्यपाल धनखड़ ने जवाब दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि ओएसडी के पदों पर कोई भी मेरा करीबी रिश्तेदार नहीं है. सभी लोग अलग-अलग जाति से हैं. राज्यपाल धनखड़ ने क्या जवाब दिया है?More Related News