
West Bengal: बीजेपी छोड़ते ही मुकुल राय की जेड सिक्योरिटी खत्म, गृहमंत्रालय से किया था अनुरोध
ABP News
पिछले सप्ताह बीजेपी से पुनः तृणमूल कांग्रेस में आने वाले मुकुल राय के जेड सुरक्षा हटा ली गई है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने Central Reserve Police Force (CRPF) को निर्देश दिया था कि 67 साल के मुकुल राय की सुरक्षा में लगे जवानों को वापस बुला लिया जाए. पिछले सप्ताह ही मुकुल राय अपने बेटे शुभ्रांगशु के साथ ममता बनर्जी के सामने तृणमूल में पुनः वापस आ गए थे.
लगभग तीन साल के लिए टीएमसी से बगावत कर बीजेपी में आने वाले और फिर बीजेपी से तृणमूल में जाने वाले मुकुल राय की Z-category की सुरक्षा वापस ले ले गई है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने Central Reserve Police Force (CRPF) को निर्देश दिया था कि 67 साल के मुकुल राय की सुरक्षा में लगे जवानों को वापस बुला लिया जाए. पिछले सप्ताह ही मुकुल राय अपने बेटे शुभ्रांगशु के साथ ममता बनर्जी के सामने तृणमूल में पुनः वापस आ गए. 2017 में TMC छोड़कर BJP में आने के बाद मुकुल को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा कवर दिया था जिसे 2021 के चुनाव के पहले अपग्रेड कर दिया गया था. टीएमसी में वापस लौटने के बाद मुकुल ने पत्र लिखकर कहा था कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली जाए.More Related News