West Bengal: प्यार में ठुकराए युवक ने की रेलवे ट्रैक पर सुसाइड की कोशिश, RPF के जवानों ने बचाया
AajTak
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में आरपीएफ के जवानों ने एक युवक की जान बचाई है. युवक प्यार में ठुकराए जाने के बाद खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया था.
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में रेलवे प्रोटेक्शन फॉर्स (आरपीएफ) के जवानों ने शनिवार को एक युवक की जान बचाई है. युवक ने प्यार में ठुकराए जाने पर खुदकुशी की कोशिश की थी. घटना बालिचक रेलवे स्टेशन की है जहां युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेट कर जान देने की कोशिश की थी. गनीमत यह रही कि मौके पर आरपीएफ के जवानों ने समय रहते उस युवक को रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ देख लिया. इसके बाद जवानों ने उस युवक को वहां से हटाया.
दरअसल, शनिवार रात बालीचक स्टेशन से एक वीडियो सामने आया जोकि सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में दिखता है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. कुछ यात्री खड़े हुए थे और कुछ यात्री कुर्सियों पर बैठे हुए थे. इस दौरान युवक आया और फिर वह रेलवे ट्रैक पर लेट गया. वह शर्ट भी नहीं पहने हुए था. उस देख कर प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग चिल्लाने लगे.
प्लेटफॉर्म पर होते शोर-शराब को सुन कर आरपीएफ के 2 जवान वहां पहुंचे. उन्होंने रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए युवक को पटरियों पर उठाया. इस दौरान मौके पर मौजूद यात्रियों ने भी युवक को ट्रैक से हटाने में आरपीएफ जवानों की मदद की. हटाए जाने पर भी युवक पीछे नहीं हट रहा था. इसके आरपीएफ जवान उस युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गए. इस तरह उस युवक की जान बच पाई.
युवक ने आरपीएफ को बताया कि प्यार में ठुकराए जाने के बाद उसने सुसाइड करने की कोशिश की थी. वह पुलिस से वादा करता है कि अब ऐसी घटना दोबारा नहीं करेगा. इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने उस युवक को जाने दिया. वहीं, रेलवे प्रोटेक्शन फॉर्स उस युवक की पहचान उजागर करने से इनकार किया है.
(Sahajan Al's Report)
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.