
West Bengal: पूर्व वर्धमान जिले में पिता के सामने TMC नेता की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
ABP News
West Bengal: अज्ञात बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवा तृणमूल के नेता चंचल बख्शी अपने पिता के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे.
West Bengal: पश्चिम बंगाल के पूर्व वर्धमान जिले में मंगलवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक स्थानीय नेता की उसके पिता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. इसकी जानकारी पुलिस ने दी है. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ है, जबकि विपक्षी पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब औसग्राम के देवशाला क्षेत्र के युवा तृणमूल के नेता 40 वर्षीय चंचल बख्शी अपने पिता श्यामल बख्शी के साथ एक पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि जैसे ही पिता-पुत्र जंगली इलाके के पास पहुंचे, मोटरसाइकिल पर सवार कुछ हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता पर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए.More Related News