
Welcome Olympic Champions: ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद देश लौटे भारतीय चैंपियंस, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
ABP News
Welcome Olympic Champions: टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में सात मेडल आए. इसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में भारत को गोल्ड दिलाया.
Welcome Olympic Champions: टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद भारत के चैंपियन स्वदेश लौटे. दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगारों और ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट के बाहर ओलंपिक विजेताओं के इंतजार में प्रशंसक जश्न मनाते दिखे. भारतीय दल में गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा, ब्रॉन्ज विजेता बजरंग पूनिया और रवि दहिया शामिल थे. भारतीय हॉकी टीम भी दिल्ली लौटी. स्टार बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन भी देश लौटीं.एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की अगवानी के लिए खेल मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे. भारतीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने नीरज चोपड़ा का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. ओलंपिक में कैसा रहा भारत का सफरMore Related News