
Welcome 2022: दुबई में नए साल का स्वागत करेंगे Bigg Boss 13 फेम Paras Chhabra और Mahira Sharma, 2022 को लेकर बताया अपना प्लान
ABP News
Happy New Year 2022: बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) दुबई में नए साल का स्वागत करेंगे. 2022 में अपने प्लान को लेकर उन्होंने मीडिया से बात की.
Paras Chhabra Mahira Sharma New Year: बिग बॉस 13 फेम अभिनेता पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी. शो में रहते हुए ही दोनों के बीच प्यार पनपने लगा था. बिग बॉस के बाद भी दोनों अक्सर एकसाथ ही दिखाई देते हैं. पिछले कुछ समय में पारस और माहिरा एक साथ कई म्यूजिक एल्बम (Paras Chhabra And Mahira Sharma Music Album) कर चुके हैं. इन दिनों ये जोड़ी अपने काम के सिलसिले में ही दुबई पहुंची हुई हैं जहां दोनों एक साथ नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. हाल में दोनों ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स और नए साल को लेकर बात की.
पारस और माहिरा (Paras Chhabra And Mahira Sharma New Year) के फैंस के लिए अच्छी बात ये हैं ये दोनों आने वाले साल में भी एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में दिखाई देगें. पारस छाबड़ा ने कहा कि, हमारी जोड़ी को फैंस ने काफी प्यार दिया है और हम इसे आगे भी हासिल करते रहेंगे, मुझे इस बात की खुशी हैं कि फैंस हमें ऑफ स्क्रीन के साथ-साथ ऑन स्क्रीन भी बहुत प्यार करते हैं. वहीं माहिरा (Mahira Sharma Photos) ने कहा कि वो आगे भी पारस (Paras Chhabra Age) के साथ काम करना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि एक तो वो बहुत अच्छे एक्टर और मेरे अच्छे दोस्त भी हैं. इस वजह से हम दोनों काफी एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल रहते हैं और अपना बेस्ट भी दे पातें हैं.