
Welcome 2022: कोरोना महामारी के बीच New Year का आगाज, दुनियाभर में यूं मनाया जा रहा है जश्न
ABP News
Happy New Year 2022: दुनियाभर में जश्न के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया. हालांकि कोरोना के मद्देनजर ज्यादातर जगहों पर जश्न पर रोक है. दिल्ली-मुंबई में कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं है.
Welcome 2022: करीब दो साल कोविड-19 महामारी के साए में गुजारने के बाद 2022 की शुरुआत भी इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच हुई. फिर भी खुली बाहों और नई उम्मीदों के साथ दुनियाभर में लोगों ने 2022 का वेलकम किया. देश में जैसे ही घड़ी की सुईओं ने 12 के कांटे को छुआ, वैसे ही पूरे देश में आतिशबाजी और पटाखों की गूंज के साथ नए साल का स्वागत शुरू हो गया.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के कई शहरों में लोग कोरोना काल की सावधानियों के बीच नए साल का जश्न मना रहे हैं. नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोग मंदिरों और मठों में उमड़ पड़े, जिनमें से ज्यादातर मास्क पहने हुए थे. साथ ही ऐतिहासिक धरोहर भी रोशनी से जगमगा गए.