
Weight Loss Tips: Belly Fat से पाना है छुटकारा? पिएं Pumpkin Juice, जानें इसे बनाने का तरीका
ABP News
Weight Loss Tips: आपने आजतक कद्दू की सब्जी, हलवा खाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी कद्दू का जूस पीकर देखा है. अगर नियमित रूप से कद्दू का जूस पीते हैं तो आप अपना बैली फैट कम कर सकते हैं.
Health Benefits Of Drinking Pumpkin Juice: आपने आजतक कद्दू की सब्जी, हलवा खाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी कद्दू का जूस पीकर देखा है. कद्दू में पाए जाने वाले पोषक तत्व सेहत के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. वहीं अगर नियमित रूप से कद्दू का जूस पीते हैं तो आप अपना बैली फैट कम कर सकते हैं इसके अलावा आप कई बीमारियों से भी दूर रहेंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कद्दू खाने के फायदे.
वजन घटाने में- कद्दू में कैलोरी की मात्रा सबसे कम होती है. वहीं इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा होती है तो आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है. इसके अलावा कद्दू का जूस पीन से ये आपको ओवरईटिंग करने से भी रोकता है. जिसकी वजह से आपको वजन घटाने में मदद मिलती है.