![Weight Loss Tips: जीरा और दालचीनी, किचन के ये 2 मसाले तेजी से वजन घटाने में करेंगे मदद](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/13/804895-jeera-and-dalchini-water.jpg)
Weight Loss Tips: जीरा और दालचीनी, किचन के ये 2 मसाले तेजी से वजन घटाने में करेंगे मदद
Zee News
अगर आप भी तेजी से वजन घटाने का कोई आसान नुस्खा खोज रहे हैं तो हम आपको किचन में मौजूद 2 ऐसे मसालों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें पानी में मिलाकर पीने से आपका न सिर्फ वजन कम होगा बल्कि पेट की चर्बी भी घट जाएगी.
नई दिल्ली: जब बात मोटापा कम करने की आती है तो ज्यादातर लोग डाइटिंग (Dieting) करने लग जाते हैं और सोचते हैं कि खाना नहीं खाने से उनका वजन तेजी से कम होने लगेगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डाइटिंग के नाम पर खाली पेट रहने से मोटापा घटता (Obesity) नहीं बल्कि बढ़ जाता है. इसलिए खाली पेट तो बिल्कुल ना रहें. इसकी जगह आप किचन में मौजूद कुछ मसालों () का इस्तेमाल कर सकते हैं जो वेट लॉस करने में आपकी मदद करेंगे. इन दिनों मोटापे के साथ-साथ पेट के आसपास फैट यानी चर्बी जमने की समस्या () भी काफी बढ़ गई है. इससे न सिर्फ आपका फिजिकल लुक खराब होता है बल्कि कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में किचन में मौजूद दो सबसे कॉमन मसाले- दालचीनी और जीरे (Cinnamon and Cumin) की मदद से बनने वाली यह ड्रिंक पूरी तरह से नेचुरल है. इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं और इसे अपनी डेली डाइट का हिस्सा बनाकर आप तेजी से वेट लॉस भी कर सकते हैं.More Related News