Weight Loss Tips: खाना खाने के बाद रोज 15 मिनट करें ये आसन, मोटापा घटाने में मिलेगी मदद
ABP News
Weight Loss Yoga: शरीर को सुडौल बनाने और पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए आपको नियमित रूप से वज्रासन करना चाहिए. इससे आपका वजन भी कम होगा. वज्रासन करने से पेट की समस्याएं दूर रहती हैं. जानते हैं इसके फायदे
Weight Loss Yoga: वजन कम करने में योगा बहुत मददगार है. शारीरिक और मानसिक विकास के लिए योग बहुत जरूरी है. योग से इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. ऐसे में अगर वजन कम करना चाहते हैं तो आप वज्रासन कर सकते हैं. वज्रासन करने में जितना आसान है, इसके फायदे उससे कहीं ज्यादा हैं. खासतौर से पाचनतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वज्रासन काफी फायदेमंद माना जाता है. जो लोग घंटों एक जगह पर बैठकर काम करते हैं उनके लिए वज्रासन बहुत फायदेमंद है. इससे पैरों की मसल्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और शरीर में ब्लड फ्लो सही तरीके से होने लगता है. नियमित रुप से वज्रासन करने से शरीर सुडौल बनता है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है. जानते हैं वज्रासन करने का तरीका और इसके फायदे. वज्रासन का अर्थवज्रासन का अर्थ है बलवान स्थिति. ये आसन पाचनशक्ति और स्नायुशक्ति देने वाला है इसलिए इसे वज्रासन कहते हैं.More Related News