![weight loss drink: पेट और कमर की चर्बी कम कर देगा अदरक-नींबू का ये ड्रिंक, कंट्रोल में रहेगा वजन, जानें सेवन का सही समय](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/15/873250-high-blood-pressure-12.jpg)
weight loss drink: पेट और कमर की चर्बी कम कर देगा अदरक-नींबू का ये ड्रिंक, कंट्रोल में रहेगा वजन, जानें सेवन का सही समय
Zee News
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, पेट की चर्बी को कम करने और वजन को कंट्रोल में रखने के लिए आप अदरक-नींबू के ड्रिंक (weight loss drink) का सेवन कर सकते हैं.
weight loss drink: अगर आप तेजी से बढ़ रहे वजन को कम करना (lose weight) चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. इस खबर में हम आपके लिए एक ऐसा ड्रिंक लेकर आए हैं, जो न सिर्फ मोटापा कम (reduce fat) करता है बल्कि पेट की चर्बी भी पिघला सकता है. इसका नियमित सेवन कर आप कुछ ही हफ्तों में अंतर देख सकते हैं. हम देखते हैं कि वजन कम करने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं, लेकिन काफी मेहनत करने के बाद भी कई बार वजन कम नहीं हो पाता (unable to lose weight) है. इसका पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि लोग एक्सरसाइज (Exercise) को कर लेते हैं, लेकिन डाइट (Diet) का ख्याल बिल्कुल नहीं रखते. ऐसे में वजन कम नहीं हो पाता.More Related News