
Weight Loss Diet: सर्दियों में वजन घटाने के लिए खाएं ये 5 ड्राईफ्रूट्स, मिलेगी भरपूर एनर्जी और ढ़ेरों फायदे
ABP News
Dry fruits Benefit: ड्राईफ्रूट्स खाने से शरीर को भरपूर फाइबर, विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन और हेल्दी फैट मिलता है. वजन घटाने के लिए आप डाइट में नट्स को शामिल कर सकते हैं. आप इन 5 मेवा को खा सकते हैं.
Dry Fruits for Weight Loss: सर्दियों में ड्राईफ्रूट्स खाने से शरीर गर्म रहता है. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आपको डाइट में मेवा जरूर शामिल करने चाहिए. वजन घटाने के लिए डाइट में हेल्दी फूड, वॉक, योग और एक्सरसाइज शामिल करने चाहिए. ऐसे में आपको ड्राईफ्रूट्स को अपने आहार का हिस्सा बनाना चाहिए. मेवा खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और इम्युनिटी मजबूत होती है. अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो भूख लगने पर हेल्दी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें. ड्राईफ्रूट्स में भरपूर पोषक तत्व होते हैं, जिससे भूख कंट्रोल हो जाती है और वजन भी कम होने लगता है. आज हम आपको ऐसे 5 ड्राईफ्रूट्स बता रहे हैं जो वजन घटाने में मदद करेंगे.
1- अखरोट- वजन घटाने में अखरोट भी मदद करता है. अखरोट में प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन काफी मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आप भूख लगने पर अखरोट खाते हैं तो इससे आपका पेट काफी देर तक भरा रहेगा. अखरोट में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो दिमाग में मौजूद केमिकल सेरेटोनिन लेवल को बढ़ाते हैं. इससे भूख का अहसास कम हो जाता है. रोज एक एक मुट्ठी भीगे हुए अखरोट खाने से आपको वजन घटाने में मदद मिलेगी.