![Weight Loss coffee: ब्लैक कॉफी में मिला लें बस ये चीज, महीने भर में कम हो जाएगा वजन, पिघल जाएगी पेट की चर्बी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/05/864933-untitled-2021-07-05t215030.770.jpg)
Weight Loss coffee: ब्लैक कॉफी में मिला लें बस ये चीज, महीने भर में कम हो जाएगा वजन, पिघल जाएगी पेट की चर्बी
Zee News
अगर आप कॉफी (Black Coffee) पीने के शौकीन हैं तो आपके लिए यहां एक खास रेसिपी बताई जा रही है, जिसकी मदद से आप 1 महीने में वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.
Weight Loss Tips: लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर लोग घरों में कैद रहे, लिहाजा उनका वजन बढ़ गया है. अगर आप भी बढ़ते हुए वजन से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. इस खबर में हम आपको ऐक ऐसी चीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो न सिर्फ तेजी से वजन कम करेगी बल्कि पेट की चर्बी भी घटा देगी. डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि वजन बढने से कई बीमारियों के होने की संभावना तो बढती ही है. इसके अलावा चेहरे और शरीर की खूबसूरती भी जाने लगती है. बढते वजन की वजह से आपकी उम्र भी अधिक लगने लगती है. ऐसे में वजन कम करना बहुत ही जरूरी हो जाता है.More Related News