![Weight Loss: सोने से पहले न करें ये काम, हो सकते हैं मोटापे का शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/6d147e313184826e56acc0be3d87eea5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Weight Loss: सोने से पहले न करें ये काम, हो सकते हैं मोटापे का शिकार
ABP News
Health Tips: आज के समय में हर कोई पतला होना चाहता है. इसके लिए लोग जिम भी जाते हैं. लेकिन हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें आपको अपनाना चाहिए.
Weight Loss Tips: हम सभी को पता है कि वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा काम है कि हम रोज एक्सरसाइज करें. मगर क्या हम ऐसा रोज कर पाते हैं. शायद नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि कभी थकान तो कभी बिजी होने की वजह से हम रोज एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ऐसा क्या किया जाए तो रोज करने में एक्सट्रा टाइम भी न ले और वजन भी कम हो जाए. ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सोते-सोते भी वजन घटाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ बैड हैबिट्स को छोड़ना जरूरी है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि सोने से पहले आपको क्या नहीं करना चाहिए.
सोने से पहले न पिएं कोल्ड ड्रिंक- शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए बहुत सारे लोग कोल्ड ड्रिंक का सहारा लेते हैं. कई लोग रात में खाना खाने के बाद और सोने से पहले कोल्ड ड्रिंक पी कर सोते हैं. मगर कोल्ड ड्रिंक पीने से फैट बढ़ता है. अगर इसकी जगह 30 ग्राम प्रोटीन शेक पीकर सोया जाए तो इससे बॉडी ज्यादा मात्रा में कैलोरीज बर्न करती है. इसके साथ ही प्रोटीन से मसल्स को रिपेयर किया जा सकता है.