![Weight Lose: लहसुन और शहद का मिश्रण खाने से वजन कम हो सकता है? आइये जानते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/17/057752f9aea0867bb46b60076d943b65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Weight Lose: लहसुन और शहद का मिश्रण खाने से वजन कम हो सकता है? आइये जानते हैं?
ABP News
लहसुन और शहद खाने से आपके शरीर को कई तरह के फायदे हो सकते हैं. कई रिसर्च में ये बात भी सामने आई है कि लहसुन और शहद मिलाकर खाने से बजन भी कम होता है. आइये जानते हैं.
लहसुन और शहद ज्यादातर सभी की किचिन में मिल जाता है. लहसुन के कई फायदे हैं इससे खाने का स्वाद तो बढ़ता ही साथ ही कई तरह की बीमारियों को भी लहसुन दूर रखता है. वहीं शहद का उपयोग कई बीमारियों में किया जाता है. आयुर्वेद में सदियों से शहद को गुणकारी माना गया है. विज्ञान भी इन दोनों खाद्य पदार्थों हेल्थ बेनिफिट्स को मानता है. सर्दी, खांसी, सूजन और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को लहसुन और शहद काफी फायदा करता है. अगर आप शहद और लहसुन एक साथ मिलाकर खाते हैं तो इसके गुण और बढ़ जाते हैं. ये आपके चयापचय को बढ़ाने में मदद करता है. कुछ लोगों को कहना है कि शहद और लहसुन खाने से वजन भी कम होता है. आज हम आपको बताएंगे क्या वाकई लहसुन और शहद खाने से वजन कम होता है? सच ये है कि इस बात के कोई ठोस सबूत नहीं है कि लहसुन और शहद एक साथ खाने से आपको वजन घटाने में मदद मिल सकती है. हालांकि आप चाहें तो इसे आजमा सकते हैं. दोनों चीजों के अपने अलग-अलग स्वास्थ्य लाभ हैं. भले ही ये सीधे तौर पर वजन कम नहीं करते हों लेकिन वजन घटाने की आपकी डाइट में अहम हिस्सा हो सकते हैं.More Related News