![Weight And Hight: जानिए आपकी हाइट के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/21130519/Pregnancy-Weight-Gain.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Weight And Hight: जानिए आपकी हाइट के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन
ABP News
Weight According Height: आपको अपनी हाइट के हिसाब से वजन मेंटेन करना चाहिए. कई लोगों को ये पता नहीं होता कि उनकी हाइट के हिसाब से कितना वजन होना चाहिए. जानते हैं लंबाई और वजन का सही अनुपात.
Weight And Height Ratio: आजकल लोग मोटापे से सबसे जयादा परेशान हैं. बिजी लाइफस्टाइल में स्वस्थ रहना काफी मुश्किल हो गया है. इसके लिए आपको सही डाइट और नियमित रुप से एक्सरसाइज करनी चाहिए. सिटिंग जॉब और जंक फूड खाने से वजन तेजी से बढ़ता है. वहीं कुछ लोगों का वजन काफी कम होने लगता है. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि एक स्वस्थ व्यक्ति का वजन, उम्र और कद किस हिसाब से कितना होना चाहिए. बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें ये पता नहीं होता कि उनका वजन कितना होना चाहिए. आज हम आपको हाइट के हिसाब के आपके वजन का अनुपात बता रहे हैं. जानते हैं आपकी लंबाई के हिसाब से आपका वजन कितना होना चाहिए. लंबाई और वजन का अनुपातMore Related News