
Weekly Horoscope June 28 - July 04: मेष, तुला और मकर राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानें 12 राशियों का राशिफल
ABP News
28 जून 2021 से लेकर 04 जून 2021 का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) मेष, वृष सहित सभी राशियों के लिए विशेष है.ग्रहों को चाल इस सप्ताह सभी 12 राशियों को प्रभावित कर रही है, आइए जानते हैं, इस हफ़्ते का राशिफल (Rashifal).
Weekly Horoscope: पंचांग के अनुसार 28 जून, सोमवार को आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि से नया सप्ताह आरंभ हो रहा है. रिलेशनशिप, जॉब, शिक्षा और करियर आदि को लेकर कैसा रहेगा ये सप्ताह आइए जानते हैं. मेष राशिफल (Aries Horoscope)इस सप्ताह लंबे समय से चला आ रहा आलस्य के अंत से दूर हो जाएगा. थोड़ा एक्टिव नजर आएंगे, लेकिन खुद को और सक्रिय बनाने की जरूरत होगी. धर्म या अध्यात्म से जुड़े किताबों में मन लगता है तो जरूर पढ़िए, सार्थक लाभ मिलेगा. ऑफिस में कठिन समय दिख रहा है, कुछ वक्त तक धैर्य न खोएं. इसके बाद रुके काम या नई नौकरी की खोज की संभावनाएं बन जाएगी. कारोबारियों को सलाह है कि कर्ज लेकर कोई काम शुरू न ही करें तो बेहतर होगा. सेहत को लेकर वैश्विक महामारी देखते हुए नियमों का पालन और सजगता बेहद जरूरी है. परिवार में भी सभी की सेहत पर निगाह रखें. व संबंधों में वाणी की गंभीरता पर ध्यान दें.More Related News