
Weekly Horoscope June 21– June 27: कर्क, मकर और मीन राशि वाले न करें ये काम, सभी राशियों का जानें राशिफल
ABP News
21 जून 2021 से लेकर 27 जून 2021 का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) सभी राशियों के लिए विशेष है.मेष, वृष, मिथुन राशि समेत अन्य सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह, आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल.
Weekly Horoscope: पंचांग के अनुसार 21 जून, सोमवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि से नया सप्ताह आरंभ हो रहा है. धन, सेहत और करियर को लेकर कुछ राशियों सावधान रहना होगा. ग्रहों के स्थिति सभी राशियों को प्रभावित कर रही है, ये नया सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आ रहा है, आइए जानते हैं- मेष- इस सप्ताह अनावश्यक बातों को दिमाग में स्थान न दें, अन्यथा इसका असर कामकाज के साथ स्वास्थ्य पर भी दिखने लगेगा. 23 जून के के बाद से कर्ज को कम करने पर ध्यान दें. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो इस बार, छोटा सा विराम भी उनके बनते हुए कार्य को बिगाड़ सकता है, तो वहीं नौकरी से संबंधित कोई बदलाव करने जा रहें हैं तो सप्ताह मध्य तक प्लानिंग कर लें. रियल एस्टेट का बिजनेस करने वालों को लाभ होगा. युवा वाणी पर नियंत्रण रखें, बिना सोचे-समझे बोलना अन्य के सामने शर्मिंदा करा सकता है. योग दिवस से दिनचर्या को व्यवस्थित करें, अन्य स्थितियां सामान्य रहगी. संतान के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे.More Related News