
Weekly Horoscope 12 -18 July 2021: मेष, तुला और मीन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल
ABP News
Weekly Horoscope 12 -18 July: 12 जुलाई 2021 से लेकर 18 जुलाई 2021 का साप्ताहिक राशिफल सभी राशियों के लिए विशेष है. जानते हैं साप्ताहिक राशिफल.
Weekly Horoscope: पंचांग (Panchang) के अनुसार 12 जुलाई, सोमवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. ये सप्ताह सभी के लिए विशेष है, धन, बिजनेस और सेहत को लेकर इस सप्ताह कुछ राशियों को ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं इस हफ्ते का राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope)इस सप्ताह कई बार असंभव बातों की ओर ध्यान टिक सकता है, ऐसे में आपको सलाह है कि धन और समय इस तरह के कार्यों में बर्बाद न करें. ऑफिस में महत्वपूर्ण कार्यों में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, स्टाफ की कमी के चलते उनकी जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर आ सकती है. 14 जुलाई के बाद से कार्यों को सही समय पर खत्म करना व उसकी समीक्षा दोनों बातों पर नजर रखें. कपड़े व्यापारियों का धंधा मंद रह सकता है, लेकिन लोहे के व्यापारी अच्छा मुनाफा कमाएंगे. युवा वर्ग मनपसंद कार्यों में समय दें जिसमें उन्हें रस आता हो. दांतों की समस्या बढ़ सकती है, समय-समय पर डेंटिस्ट की सलाह अवश्य लें. सगे संबंधियों से मिलना-जुलना बना रहेगा.More Related News