
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: मेष-मिथुन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल
ABP News
Weekly Horoscope 09-15 August 2021: 09 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2021 का साप्ताहिक राशिफल मेष, वृष सहित सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है.
Rashifal, Weekly Horoscope: 09 अगस्त 2021 को सावन के तीसरे सोमवार से नए सप्ताह का आरंभ हो रहा है. नया सप्ताह 12 राशियों के लिए विशेष है. आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल. मेष- इस सप्ताह जहां एक ओर पिछला कर्ज या लोन समाप्त होगा, तो वहीं दूसरी ओर भूमि या भवन खरीदने की प्लानिंग भी बनती नजर आएगी. जिनसे अहम का टकराव हुआ था, उनके साथ संबंधों में मधुरता लाए. ऑफिस में 13 तक महत्वपूर्ण निर्णय न लें. पदोन्नति का समय चल रहा है, ऐसे में बॉस से संबंध बिगड़ने न दें. आयात-निर्यात का बिजनेस करने वालों के लिए माह बहुत महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य संबंधित मामलों को लेकर जो लोग परहेज कर रहें हैं और ठीक होने की प्रक्रिया चल रही है वह लापरवाही न करें. भाई-बहनों के साथ संबंधों में मधुरता बनाए रखें. घर में विवादों को राई का पहाड़ बनाना बेहद कष्टकारी होगा. समझदारी के साथ नियंत्रित करने की जरूरत होगी.More Related News