![Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों को बॉस का मिलेगा सहयोग, खानपान में जोड़े फाइबर युक्त भोजन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/f2de2ed075015d3b93bee9c58373bae7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों को बॉस का मिलेगा सहयोग, खानपान में जोड़े फाइबर युक्त भोजन
ABP News
Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह ( 28 फरवरी से 6 मार्च 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Aquarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह विशेष तौर पर दूसरों से ताल-मेल बना रहे, इस पर ध्यान दें. 3 तारीख के बाद कुछ हल्का महसूस करेंगे, कार्यों को लेकर जो हड़बड़ाहट चल रही थी उसमें भी कमी आएगी. क्रिएटिव काम को अधिक महत्व देना चाहिए. यदि डिजाइनिंग से संबंधित कार्य करते हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए विशेष है. कार्य में जितना समय देने की आवश्यकता हो उससे ज्यादा समय न दें. वहीं दूसरी ओर बुद्धि के बल पर चुनौतियों से निकल पाने में भी सफल रहेंगे. सप्ताह ज्ञान के आस-पास रहते हुए ज्ञान के आदान-प्रदान से संबंधित कार्य करते रहें, मानसिक स्थितियों को लेकर सप्ताह शुभ रहने वाला है.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में टीम वर्क के साथ काम करना लाभकारी रहेगा. बॉस की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है. प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए इस सप्ताह एडमिशन ले सकते हैं. शिक्षा से संबंधित कार्यों के लिए सप्ताह बहुत अच्छा है. शिक्षक या शिक्षा विभाग में कार्यरत लोगों को इस सप्ताह अपने काम में आनंद आएगा. जॉब करने वाली महिलाओं के लिए समय अच्छा है उनकी पदोन्नति की संभावनाएं प्रबल होंगी. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को पार्टनर की बातों को महत्व देना चाहिए, उनकी सलाह व्यापार में वृद्धि दिलाएगी. समय समय पर शुभ चिंतक की सलाह अवश्य लें.कारोबार करने वालो को अपने फाइनेंस संबंधित कामों को निबटाना चाहिए. खेल-कूद से संबंधित उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा.