![Weekly Horoscope: इस सप्ताह किन राशियों को होने जा रहा है लाभ, जानें पूरे हफ्ते का राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/02d52d39afda543202cec16c793f7158_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Weekly Horoscope: इस सप्ताह किन राशियों को होने जा रहा है लाभ, जानें पूरे हफ्ते का राशिफल
ABP News
Horoscope 2021: सिंह राशि, धनु राशि और कुंभ राशि वालों के लिए नया सप्ताह विशेष है. मेष से लेकर मीन राशि तक का जानते हैं साप्ताहिक राशिफल (Rashifal).
Weekly Horoscope, Rashifal, Horoscope November 2021: 20 दिसंबर 2021 से नए सप्ताह का शुभारंभ होने जा रहा है. ये सप्ताह सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. ये सप्ताह आपके लिए धन, सेहत, दांपत्य जीवन, लव रिलेशन, करियर, जॉब और बिजनेस आदि के लिए कैसा रहेगा,आइए जानते हैं. साप्ताहिक राशिफल.
मेष- इस सप्ताह मन में किसी तरह की उदासी रहने वाली है, लेकिन मानसिकता में सकारात्मक बदलाव भी आएगा. ऑफिशियल वर्क लोड बढ़ेगा जिसके लिए तैयार रहना चाहिए, सप्ताह मध्य तक बॉस कोई नयी जिम्मेदारी आपको सौंप सकते हैं. व्यापार में आपकी उन्नति को देखकर ईर्ष्या करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. जो महिलाएं बिजनेस प्रारंभ करना चाहती हैं, उनकी प्लानिंग सफल होगी. पेट संबंधित दिक्कतें सामने आ सकती है, यदि बैली फैट बढ़ रहा होतो उसे योग, टाइट, जिम और मॉर्निंग वॉक कर ठीक करें. पारिवारिक वाद-विवाद के कारण कठिनाइयों एवं समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, वहीं सामाजिक रूप से गलतियों के कारण आपके मान-सम्मान को ठेस तक पहुंच सकती है.