Wednesday Ganesh Bhajan: बुधवार के दिन करें गणपति की अराधना, यूं करें पूजा-अर्चना और सुनें ये भक्ति में लीन करने वाला भजन
ABP News
Ganesh Puja Vidhi: बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की विधि पूर्वक पूजा-उपासना करने से विघ्नकर्ता का आशीर्वाद और उनकी कृपा भी प्राप्त होती है.
Ganesh Puja Vidhi: बुधवार (Wednesday Ganesh Puja) के दिन भगवान गणेश जी (Bhagwan Ganesh Ji) की विधि पूर्वक पूजा-उपासना करने से विघ्नकर्ता का आशीर्वाद और उनकी कृपा भी प्राप्त होती है. कहते हैं कि इस दिन व्रत आदि रखने से कुंडली में मौजूद बुध दोष (Budh Dosh In Kundali) के प्रभाव भी कम होते हैं. और बुध ग्रह (Budh Greh) मजबूत होती है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, बुधवार का दिन प्रथम पूज्यनीय भगवान श्री गणेशजी और बुध ग्रह को समर्पित होत्ता है. कहते हैं गणेश जी में आस्था रखने वाले लोग इस दिन बड़ी श्रद्धा से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि बुधवार के दिन गणेशजी की पूजा (Ganesh Puja) करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और खुशियों का आगमन होता है. वहीं, गणेश जी भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
व्रत और पूजन विधि (Ganesh Vrat And Pujan Vidhi)