
Wedding Album: सब्यसाची का लहंगा और बॉलीवुड गाने, ऐसे हुई पााकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरीयम नवाज के बेटे की शादी
ABP News
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नाती जुनैद सफदर की शादी आयशा श्रॉफ के साथ लंदन में हुई. आयशा ने शादी में सब्यसांची का लहंगा पहना था. उनकी शादी में जुनैद ने बॉलीवुड सॉन्ग भी गाया.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर की शादी किसी फैरी टेल से कम नहीं है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान के बेटे जुनैद ने 23 अगस्त, 2021 को लंदन के नाइट्सब्रिज में आयशा सैफ खान से शादी की. आयशा पूर्व राजनेता सैफ-उर-रहमान की बेटी हैं, जो नवाज शरीफ के करीबी विश्वासपात्र हैं. जुनैद के पैरेंट्स लाहौर में होने के कारण निकाह में शामिल नहीं हो सके. वे एक वीडियो कॉल के जरिए शादी में शामिल हुए. हालांकि, नवाज शरीफ और पूर्व वित्त मंत्री, इशाक डार शादी में मौजूद थे और निकाह के कागजात पर हस्ताक्षर करते हुए दूल्हे के पास बैठे थे. शादी के लिए आयशा ने भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची का लहंगा पहना हुआ था. शादी में जुनैद ने बॉलीवुड सॉन्ग भी गाए.More Related News