Web Series on Hotstar: वो 7 वेबसीरीज जिन्हें देखकर कहेंगे वाह...हो गया पैसा वसूल!
ABP News
चलिए बताते हैं हॉटस्टार की वो 7 वेब सीरीज (Superhit Web Series on Hotstar) जो आपके लिए पैसा वसूल हैं.
Top 7 Web Series on Hotstar: ये नया जमाना है लिहाजा बड़े पर्दे के साथ-साथ अब ओटीटी भी दर्शकों के लिए फेमस हो चुका है. बेहतरीन कंटेट, जानदार एक्टर जब इतनी आसानी से आपकी मोबाइल स्क्रीन पर हों तो भला किसे पसंद नही आएगा. एक से बढ़कर एक ओटीटी चैनल आपके लिए बेहतरीन मनोरंजन परोस रहे हैं. और इस लिस्ट में हॉटस्टार भी शामिल है. चलिए बताते हैं हॉटस्टार की वो 7 वेब सीरीज (Superhit Web Series on Hotstar) जो आपके लिए पैसा वसूल हैं.
Human Web Seriesदवा कंपनियों की असलियत खोलती ये वेबसीरीज रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गई है. कुल 10 एपिसोड की ये सीरीज़ जबरदस्त है और आपको स्क्रीन से चिपकाए रखने का माद्दा रखती है. शेफाली शाह जहां अपनी एक्टिंग से आपको सरप्राइज करती हैं तो वहीं कीर्ति कुल्हारी भी अपने अभिनय से आपको जरूर खुश करेंगीं. इस सीरीज को देखना घाटे का सौदा साबित नहीं होगा.