Weather Updates: सुस्त पड़ा चक्रवात जवाद, दिल्ली की हवा 'खराब', जम्मू में बारिश और बर्फवारी की आशंका
ABP News
Weather Updates: मौसम विभाग की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया है कि चक्रवाती तूफान जवाद कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदल गया है. वहीं दिल्ली की हवा अभी भी खराब श्रेणि में है.
India Weather Updates: चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ आज पुरी तक पहुंचने से पहले काफी कमजोर हो सकता है. इससे पहले जवाद शनिवार को कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदल गया. जवाद के कमजोर होने के कारण आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटों से लगते क्षेत्रों और उत्तरी ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में रविवार और सोमवार को असम, मेघालय और त्रिपुरा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक चक्रवाती तूफान कमजोर होने के बाद यह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर, विशाखापत्तनम और आंध्र प्रदेश से करीब 180 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण में केंद्रित था.