
Weather Updates: देश के कुछ राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान, पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी भी
NDTV India
Weather Forecast Today : उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम साफ रहने लगा है लेकिन दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल यानी कि 20 और 21 फरवरी को उत्तरी और उत्तरी पूर्वी राज्यों में बारिश हो सकती है. 22 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज सुबह बादल छाए नजर आए, सुबह साढ़े सात बजे नमी का स्तर भी 100 प्रतिशत दर्ज किा गया. राष्ट्रीय राजधानी में भी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है.
Weather Forecast Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम साफ रहने लगा है लेकिन दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज और कल यानी कि 20 और 21 फरवरी को उत्तरी और उत्तरी पूर्वी राज्यों में बारिश हो सकती है. 22 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज सुबह बादल छाए नजर आए, सुबह साढ़े सात बजे नमी का स्तर भी 100 प्रतिशत दर्ज किा गया. राष्ट्रीय राजधानी में भी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतन तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में कल बर्फबारी का भी अनुमान है. शिमला स्थित मौसम केंद्र के अनुसार 21 फरवरी को राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.More Related News