Weather Updates: दिल्ली-NCR में वीकेंड पर होगा मौसम सुहाना, फिर बारिश, जानें- कहां तक पहुंचा मानसून?
NDTV India
IMD Weather Updates: 10-11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून 11 से 13 जुलाई के बीच बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चुरू जिलों में दस्तक देगा.
देश की राजधानी नई दिल्ली सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से बुधवार को भी लू की चपेट में रहे. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार (7 जुलाई) का दिन जुलाई महीने में तीसरा लू वाला दिन रहा. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.More Related News