Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में अगले 3-4 दिन में बारिश के आसार, जानें अपने यहां के मौसम का हाल
NDTV India
Weather Forecast Today: जिन राज्यों में 18 मार्च को बारिश का अनुमान जताया गया है, उनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी एवं पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से शामिल हैं.
देश के ज्यादातर हिस्सों में दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, केरल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन-चार दिन में कई राज्यों में रुक रुककर बारिश हो सकती है.More Related News