Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ABP News
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आज और कल दो दिनों तक दिल्ली में बारिश हो सकती है.
नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल बारिश की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. आज बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली का खेल भी जारी रहेगा. मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के पहले दिन यानि एक अक्टूबर को भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की माने तो 2 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस दौरान बारिस की संभावना बहुत कम है. बारिस को लेकर मौसम विभाग की ओर से साफ कर दिया गया है कि इस हफ्ते तेज बारिश नहीं हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात गुलाब के कारण दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में अधिक्तम तापमान करीब 33 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा. 91 प्रतिशत ह्यूमिडिटी के साथ हवा मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग की माने तो देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है तो कहीं कहीं बारिश हो भी रही है.