Weather Update Today: दिल्ली वालों को आज सर्दी से मिलेगी राहत? जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान
Zee News
Weather Update Today: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. रविवार सुबह दिल्ली में शीत लहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ाई. हालांकि कोहरा घना नहीं था. राजधानी में कोहरे की पतली परत छाई रही, लेकिन देश भर में खराब मौसम और कोहरे की वजह से कुछ उड़ानें रद्द हो गई हैं तो कुछ को रिशेड्यूल किया गया है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
नई दिल्लीः Weather Update Today: पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. रविवार सुबह दिल्ली में शीत लहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ाई. हालांकि कोहरा घना नहीं था. राजधानी में कोहरे की पतली परत छाई रही, लेकिन देश भर में खराब मौसम और कोहरे की वजह से कुछ उड़ानें रद्द हो गई हैं तो कुछ को रिशेड्यूल किया गया है. | A thin layer of fog grips the national capital amidst the cold wave. | Delhi | Passengers await the movement of their scheduled flights as several flights get delayed and a few get cancelled due to fog in several parts of the country.
(Visuals from Indira Gandhi International Airport, shot at 6.20 am ) (Visuals from Indira Gandhi International Airport.)