Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
AajTak
Weather Forecast: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कई राज्यों में बारिश होने वाली है. जिन राज्यों में आज मौसम बदलेगा, उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि शामिल हैं. इसके अलावा, आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड (North India Cold Wave) खत्म हो रही है. दो महीने तक चली कड़ाके की सर्दी खत्म होने के बाद भी जनता को सुबह और रात के समय थोड़ी ठंड झेलनी पड़ रही है. हालांकि, दोपहर को धूप निकलने की वजह से अब लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज कई राज्यों में बारिश होने वाली है. जिन राज्यों में आज मौसम बदलेगा, उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि शामिल हैं. इसके अलावा, आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.