
Weather Update: Delhi NCR समेत इन राज्यों में सर्दी ने दी दस्तक, आज इन इलाकों में है बारिश की संभावना
Zee News
Today Weather Update Report: अगले 5 दिनों यानी 25 नवंबर तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी का जोर रहेगा. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. हालांकि, प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. स्कूलें भी खुल गई हैं.
नई दिल्ली: Today Weather Update Report: देश के कई राज्यों में सर्दी आहट दे चुकी है. तापमान धीरे-धीरे गिरने लगा है और ठंड बढ़ने लगी है. दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में सर्दी ने दस्तक दे दी है. सोमवार (20 नवंबर) की सुबह आसमान में कोहरे की चादर भी देखने को मिली. माना जा रहे कि अगले 5 दिनों यानी 25 नवंबर तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दी का जोर रहेगा. रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. हालांकि, प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. स्कूलें भी खुल गई हैं.