
Weather Update: 11 से 13 मई तक देश के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश- IMD
ABP News
भारत मौसम विभाग ने 11 मई से 13 मई तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने कहा है कि अरब सागर से आने वाली तेज हवा के चलते उत्तर पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है.
11 मई से 13 मई तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. भारत के मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है. विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आने वाली तेज हवा के चलते उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभवना है. विभाग ने बताया कि 12 और 13 मई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो सकती है. सोमवार को दिल्ली में भी हल्की बारिश होने की संभवना जताई गई है. 12, 13 और 14 मई को राजस्थान और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू कश्मीर में भी सोमवार और मंगलवार को मौसम में बदलाव हो सकते हैं. जम्मू कश्मीर में बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा देर तक बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में केरल में कई जगहों पर बारिश हुई, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला.More Related News