
Weather Update: राजधानी में तेज धूप के बाद अब बारिश के आसार, मध्य प्रदेश समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, जानें अगले दो दिनों के मौसम का मिजाज
ABP News
Weather Forecast Updates: आज यानी सोमवार शहर में आसमान साफ रहेगा. हालांकि हवाएं और तेज गति से चल सकती हैं. अनुमान के अनुसार चलने वाले हवाओं की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है.
Weather Update Today: पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातर कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं जिला मौसम विज्ञान विभाग ने अपने एक पूर्वानुमान के तहत बताया कि आने वाले दिनों में एक बार फिर से पहाड़ी इलाकों में हिमपात की संभावना है जिसके चलते उत्तर भारत में टंड की स्थिति बनी रहेगी. वहीं कई इलाकों में शीतलहर भी चल सकते हैं.
हालांकि, कल राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में धूप जरूर निकली थी, लेकिन शीतलहर के कारण ठंड में ज्यादा असर नहीं देखा गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में मौसम साफ रहने के बाद बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार रविवार को यहां धूप के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिली थी. रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं हवा में नमी का स्तर 42 से 94 फीसदी तक रिकॉर्ड हुआ.