
Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, यूपी-उत्तराखंड में तीन दिन तक बहुत भारी बारिश का अनुमान
ABP News
मौसम विभाग ने यूपी-उत्तराखंड में अगले 3 दिनों तक बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस गोरखपुर में और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बस्ती में दर्ज किया.
Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले तीन दिनों तक कुछ राज्यों में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार को उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को जारी मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य के चित्रकूट, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और झांसी जिले में बारिश की सूचना है. वहीं, हरियाणा और पंजाब के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य के करीब है. बता दें कि सोमवार को उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस गोरखपुर में और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस बस्ती में दर्ज किया गया.More Related News