![Weather Update: मौसम बदलने के बाद तेजी से बढ़ रहा पारा, कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें मौसम का हाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/01/2740720-df-gdu-vhiu-35.png?im=FitAndFill=(600,315))
Weather Update: मौसम बदलने के बाद तेजी से बढ़ रहा पारा, कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें मौसम का हाल
Zee News
Mausam Alert 1 April: अप्रैल का महिना शुरू हो गया है. बदलते मौसम के बाद तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सुबह के समय भले ही हल्की बहुत सी ठंडक महसूस हो रही हो, लेकिन दिन में चिलमिलाती धूप से गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया गया है.
नई दिल्ली, Aaj Ka Mausam: अप्रैल का महिना शुरू हो गया है. बदलते मौसम के बाद तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सुबह के समय भले ही हल्की बहुत सी ठंडक महसूस हो रही हो, लेकिन दिन में चिलमिलाती धूप से गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया गया है. देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम विभाग ने 40डिग्री तक तापमान रिकॉर्ड किया है.
More Related News