
Weather Update: मुंबई में आज ही दस्तक दे सकता है मॉनसून, जानिए यूपी-बिहार-दिल्ली का मौसम अपडेट्स
ABP News
तेज हवाओं के साथ आज मुंबई, रायगढ़, ठाणे, पालघर, पुणे, नासिक और मध्य महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज मुंबई पहुंच सकता है. मुंबई महानगर क्षेत्र और कोंकण क्षेत्र में आज से 12 जून के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में मंगलवार को सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसे मॉनसून से पहले की बारिश बताया है. आईएमडी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मॉनसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था. अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, मॉनसून अब भी मुंबई नहीं पहुंचा है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 10 जून के बाद यहां दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंचने की घोषणा की जा सकती हैयMore Related News